नई शिक्षा नीति लागू करने वाला उत्तराखंड देश का प्रथम राज्य: मुख्यमंत्री धामी

Uttarakhand News

(ऊधमसिंह नगर )29जुलाई,2025.

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2020 में नई शिक्षा नीति के माध्यम से देश की शिक्षा व्यवस्था में व्यापक स्तर पर सुधार लाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया। मंगलवार को खटीमा में मुख्यमंत्री ने 26.23 करोड़ से नवनिर्मित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय के लोकार्पण के दौरान यह बात कही।

अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज गर्व का विषय है कि जब देश में शिक्षा क्षेत्र में आई नई क्रांति के पांच वर्ष पूर्ण हो रहे हैं, ऐसे ऐतिहासिक अवसर पर खटीमा को केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिल रही है। इसके लिए वह सभी खटीमा वासियों की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी व शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय की शिक्षा हमारी सेना, अर्धसैनिक बलों व उन तमाम कार्मिकों के बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होती है, जिनका देश के विभिन्न हिस्सों में स्थानांतरण होता रहता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खटीमा में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना से यहां के बच्चों के लिए न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नए द्वार खुलेंगे, बल्कि यह विद्यालय हमारे बच्चों के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी देश का सामाजिक और आर्थिक विकास उसकी शिक्षा की गुणवत्ता पर निर्भर करता है। आज इस शिक्षा नीति के माध्यम से बच्चों को रोजगार परख शिक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने में भी सहायता मिल रही है। इसमें शोध और अनुसंधान को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे बच्चों और युवाओं में वैज्ञानिक सोच का विकास भी हो रहा है।

नई शिक्षा नीति के अंतर्गत प्रदेश के 5600 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल वाटिका कक्षाओं की शुरुआत कर एक महत्वपूर्ण और दूरगामी शैक्षणिक पहल की है। सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में राज्य शिक्षा के साथ-साथ प्रत्येक क्षेत्र में विकास और समृद्धि के नए आयाम स्थापित कर रहा है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ निरंतर कार्य कर रही है। इसी का परिणाम है कि आज हमारा राज्य नीति आयोग की एसडीजी इंडेक्स रिपोर्ट में सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने में पूरे देश में प्रथम स्थान पर पहुंचा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने में भी हम अग्रणी राज्य बनकर उभरे हैं, हमने एक वर्ष में बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाने में सफलता प्राप्त की है, जो राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है।(साभार एजेंसी)

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *