अस्पतालों के आयुष्मान दावों का समयबद्ध निस्तारण करें अधिकारी: मंत्री डॉ.धन सिंह रावत

Uttarakhand News

( देहरादून )05जुलाई,2025.

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में आयोजित आयुष्मान योजना की समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सेवा प्रदाता अस्पतालों से आने वाले आयुष्मान योजना के दावों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुष्मान योजना सीधे आमजन के स्वास्थ्य और जीवन से जुड़ी है, इसलिए इसके संचालन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से पर्वतीय जिलों में संचालित अस्पतालों को आयुष्मान योजना के प्रति प्रोत्साहित करने के प्रयासों को तेज करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने एसजीएचएस (State Government Health Scheme) में बजट की समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा की। उन्होंने वित्त अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर बजट से संबंधित मुद्दों को शीघ्र स्पष्ट करने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य मंत्री ने परिवार रजिस्टर से आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के आदेश भी दिए। बैठक में आयुष्मान योजना के संतुलित पैकेज मास्टर* तैयार करने, पर्वतीय क्षेत्रों के अस्पतालों को विशेष प्रोत्साहन देने सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

इस समीक्षा बैठक में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रीना जोशी, निदेशक वित्त अभिषेक आनंद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *