प्रशिक्षण पाकर 38 महिलाएं बनीं “वन दरोगा”

Uttarakhand News

( देहरादून )30जून,2025.

रामपुर मंडी स्थित वानिकी प्रशिक्षण केंद्र में छह महीने का प्रशिक्षण प्राप्त कर 38 महिला प्रशिक्षु वन दरोगा बन गई हैं। कुमाऊ और गढ़वाल परिक्षेत्र के 11 वन प्रभागों से संबंधित इन महिला प्रशिक्षुओं को पासिंग आउट परेड के बाद प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

प्रमुख वन संरक्षक नीना ग्रेवाल ने सभी वन दरोगाओं को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संदेश दिया गया। प्रशिक्षण में प्रथम स्थान पर रहीं चकराता वन प्रभाग की चांदनी नेगी को स्वर्ण पदक, पिथौरागढ़ वन प्रभाग की सौम्या बनकोटी को रजत व चंपावत वन प्रभाग की मनु नयाल को कांस्य पदक प्रदान किया गया। प्रमुख वन संरक्षक ने कहा कि अब प्रशिक्षुओं की विभिन्न वन प्रभागों में नियुक्ति की जाएगी। सभी को वन व पर्यावरण की रक्षा के लिए संकल्प लेकर अपनी नई जिम्मेदारी की शुरुआत करनी है। इस अवसर पर चकराता वन प्रभाग के डीएफओ अभिमन्यु सिंह, एसडीओ राजीव नौटियाल, विभु, रेंजर अनिल कुमार भट्ट, प्रदीप सक्सैना मौजूद रहे(साभार एजेंसी)

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *