( देहरादून )29जून,2025.
उत्तरकाशी जिले के बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर बलिगढ़ में बीती रात को बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई है ।इस प्राकृतिक आपदा के कारण एक निर्माणाधीन होटल साइट को व्यापक नुकसान पहुंचा है। घटना में 8-9 मजदूरों के लापता होने की खबर है।उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं।
बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश जारी थी।करीब नौ मजदूर वहां टेंट लगाकर काम कर रहे थे। जिलाधिकारी उत्तरकाशी प्रशांत आर्य ने बताया कि मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।यमुनोत्री मार्ग बुरी तरह प्रभावित है। जो लोग लापता हैं उनके लिए तलाशी अभियान जारी है।
झील बनना शुूरू:
बादल फटने से यमुनोत्री हाईवे पर स्थित स्याना चट्टी के पास कुपड़ा कुनसाला मोटर मार्ग पर पुल के पास ऊपर से भारी मलबा बोल्डर आने से यमुना नदी का बहाव थम गया और यहां झील बननी शुरू हो गई. यहां स्थानीय लोगों के साथ ही साथ यमुना नदी तटवर्ती क्षेत्र में रह रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. स्थानीय निवासी ने बताया कि यहां होटल की सीढ़ी तक पानी पहुंच गया है।
एनएच टीम रास्ता खोलने में जुटी:
बादल फटने के बाद से यमुनोत्री हाईवे सिलाई बैंड समेत कई जगहों पर बंद है. एनएच की टीम रास्ता खोलने के लिए पूरी कोशिश कर रहीं हैं. उधर ओजरी के पास भी सड़क पूरी तरह से खत्म हो गई है।खेतों में मलबा भर गया है. स्यानाचट्टी में भी कुपड़ा कुंशाला त्रिखिली मोटर पुल खतरे में आ गया है।
मौसम बिगड़ने की चेतावनी:
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जिस कारण राहत और बचाव कार्य धीमा पड़ सकता है. प्रशासन ने चारधाम यात्रा में यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ही रुकने की सलाह दी है।(साभार एजेंसी)