( देहरादून )20 जून,2025.
21 जून ,2025 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।इन कार्यक्रमों में 8 देशों के 10 राजदूत व प्रतिनिधि भाग लेने गैरसैंण पहुंच गए हैं। उनके साथ ही योग गुरू पद्मश्री स्वामी भारत भूषण भी यहां आए हैं।
कार्यक्रम दिवस से एक दिन पहले शुक्रवार दोपहर सभी प्रतिनिधि भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर पहुंचे।यहां सभी विदेशी मेहमानों का पहाड़ के प्रसिद्ध छोलिया नृत्य और पारंपरिक वाद्य यंत्रों से स्वागत किया गया।इस स्वागत से सभी अतिथि बेहद खुश नजर आए और उन्होंने उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत की प्रशंसा की।
उत्तराखंड के गैरसैंण की प्राकृतिक सुंदरता, हरियाली से भरी वादियां व स्वच्छ वातावरण देख विदेशी मेहमान अभिभूत नजर आए। सभी ने गैरसैंण की तारीफ करते हुए इस क्षेत्र को अद्भुत और हर रूप से समृद्ध स्थल बताया। 8 देशों के प्रतिनिधियों ने भराड़ीसैंण की सुंदरता को अपने कैमरों में कैद भी किया।उन्होंने पारंपरिक छोलिया नृत्य कर रहे कलाकारों के बीच पहुंच कर फोटो भी खिंचवाई।,(साभार एजेंसी)