हल्द्वानी से दवाइयां और ब्लड लेकर ड्रोन ने भरी उड़ान,कोटाबाग CHC तक ट्रायल सफल

Uttarakhand News

(नैनीताल)24अप्रैल,2025.

उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी से नैनीताल जिले के दूरस्थ क्षेत्र कोटाबाग स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक ट्रायल के तौर पर ड्रोन के माध्यम से दवाइयां और ब्लड पहुंचाया गया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि ड्रोन तकनीक की सहायता का आज ट्रायल किया गया. जहां मेडिकल कॉलेज से दूरस्थ क्षेत्र कोटाबाग स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक दवाइयां और ब्लड को पहुंचाया गया है. यह पहल कुमाऊं मंडल के दुर्गम और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की गति को कई गुना तेज करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है।

उन्होंने बताया कि ट्रायल के तौर पर मेडिकल कॉलेज से कोटाबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 35 किलोमीटर की दूरी को ड्रोन में 29 मिनट में पूरा करते हुए दवाइयां को पहुंचा है। ड्रोन के माध्यम से 5 किलोग्राम तक की दवाएं या नमूने 400 फीट की ऊंचाई पर 100 किलोमीटर तक की दूरी पर भेजे जा सकते हैं।इससे न केवल समय की बचत होगी। बल्कि जीवनरक्षक दवाओं और सैंपल्स की समय पर डिलीवरी से कई जानें भी बचाई जा सकेंगी। यही नहीं, आपदा के दौरान यह ड्रोन मरीजों के लिए कारगर साबित हो सकता है।

उन्होंने कहा कि खराब मौसम और विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से ऐसे इलाकों में दवा पहुंचाना चुनौतीपूर्ण है. मेडिकल कॉलेज का प्रयास है कि अत्याधुनिक मेडिकल तकनीक के माध्यम से दूर-दराज के इलाकों तक ड्रोन से जरूरतमंदों को दवा उपलब्ध करवाई जाए।

ड्रोन संचालन करने वाली कंपनी के बिजनेस डेवलपमेंट अधिकारी अमन कुमार गौतम ने बताया कि उत्तराखंड सरकार से कंपनी का टाई-अप हुआ है. जिससे कि विपरीत परिस्थितियों में दूरस्थ क्षेत्र तक समय रहते मरीजों के लिए जीवन रक्षक दवाइयां को पहुंचाया जा सके। ड्रोन की क्षमता 5 किलो तक उठाने की है जो 100 किलोमीटर तक एक समय में उड़ान भर सकता है। कुमाऊं रीजन के लिए हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज में हब सेटअप किया है।जिससे कि दूरस्थ क्षेत्र के हॉस्पिटल या आपातकालीन स्थिति में घटनास्थल तक जीवन रक्षक दवाइयां को पहुंचा जा सके।(साभार एजेंसी)

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *