“यूथ एशियन जू-जित्सु चैंपियनशिप 2024” में उत्तराखंड के खिलाड़ी करेंगे शानदार प्रदर्शन

Uttarakhand News

(देहरादून)04मई,2024.

प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार दिनांक 4 से 9 मई 2024 को आबू धाबी, (यूएई) में आयोजित होने जा रही यूथ एशियन जू-जित्सु चैंपियनशिप 2024 में उत्तराखंड राज्य के चार खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। रूद्रपुर के जय लोहनी, हल्द्वानी के युवराज सिंह खाती, रिद्धिमा नेगी और देहरादून के अश्मित मुंगरा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते नजर आएंगे।

उक्त आयोजन में प्रतिभाग करने जा रहे रुद्रपुर शहर के जय लोहनी को जनपद ऊधम सिंह नगर की क्रीड़ाधिकारी जानकी कार्की, एशियन खिलाड़ी कमल सिंह, कृष्ण साना, महासचिव ऋषि पाल भारती द्वारा संयुक्त रूप से मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।

जानकारी देते हुए जू–जित्सु एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर के महासचिव ऋषि पाल भारती ने ये बताया ।
जानकारी देते हुए श्री भारती ने आगे बताया कि जू-जित्सु एशियन यूनियन एवं जू-जित्सु इंटरनेशनल फेडरेशन के तत्वावधान में दिनांक 4 से 9 मई 2024 को आबू धाबी, (यूएई) में यूथ एशियन जू-जित्सु चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। जिसमें एशिया से 24 देशों के 683 जु–जित्सू खिलाड़ी जु–जित्सू खेल के ने–वाजा, जु–जित्सू फाइटिंग, कॉन्टैक्ट, डू ओ शो इवेंट्स में प्रतिभाग करेंगे। एवं भारतीय जु–जित्सू टीम में शामिल 27 जु–जित्सू खिलाड़ी भारतीय जु–जित्सू टीम के हेड कोच अमित अरोरा, एमआर शाहिद, शेट्टी बालकृष्ण के नेतृत्व में दिल्ली एयरपोर्ट से आबू धाबी के लिए रवाना होंगे। प्रतियोगिता में जनपद ऊधम सिंह नगर के जय लोहनी अंडर 18 (– 48 किग्रा) की नेवाजा व जु–जित्सू फाइटिंग, नैनीताल की रिद्धिमा नेगी अंडर 18 (–44 किग्रा) की नेवाजा व जु–जित्सू फाइटिंग व युवराज सिंह खाती 18 (– 48 किग्रा) की नेवाजा व जु–जित्सू फाइटिंग एवं देहरादून के अश्मित मुंगरा 18 (– 85 किग्रा) की नेवाजा व जु–जित्सू फाइटिंग स्पर्धाओं में अपना दमखम दिखाएंगे।

उक्त संगठन के महासचिव भारती ने बताया कि प्रतिभाग करने जा रहे सभी खिलाड़ियों को उत्तराखंड राज्य के पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों ने अपनी शुभकानाएं देते हुए कहा बेस्ट ऑफ़ लक – भारत देश के लिए पदक जीतकर लाना।

प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार इस अवसर पर जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की अध्यक्षा रसिका सिद्दीकी, महासचिव विनय जोशी, सतीश जोशी, जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, कोषाध्यक्ष किशोर सिंह, जॉनी हिराम तिग्गा, शोभा तिगा, हिमा भट्ट, केनेथ लाल, उत्तरांचल ओलंपिक संघ के महासचिव डी.के सिंह, विजेंद्र चौधरी, गिरीश कुमार, देवेंद्र सिंह रावत, विनोद लखेरा, विजय गिरधर, शंकर सिंह बसेरा, राजीव राणा, सुखदेव सिंह, वसीम खान, डॉ. कमला भारद्वाज, रूनू शर्मा, अभिषेक राजपूत, नरेंद्र सिंह, , विक्रम भंडारी, सतनाम चावला, रघु रावत, गंगा मेहरा, प्रेम मौर्य, रघुवीर सिंह विर्क , सुरेश बिष्ट, कैलाश कुमार, मनोज सिंह, राजेंद्र कुमार, नीतिश कुमार, शिवानी, क्षितिज सिंह, कंचन रानी, तनु, अंकित सिंह चंदेल सहित अनेको अभिभावकों ने शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *