कोटद्वार से देहरादून तक रेल सेवा शुरू करने पर हुआ मंथन

Uttarakhand News

(देहरादून) 29जुलाई,2025.

गढ़वाल सांसद ने रेलवे स्टेशन भवन निर्माण की प्रगति देखी। उन्होंने रेल सेवा के विकास और यात्री सुविधाओं के लिए जरूरी कदम उठाए जाने की बात कही। रविवार दोपहर गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के साथ रेलवे स्टेशन परिसर का भ्रमण किया। सांसद ने स्टेशन अधीक्षक मनोज रावत से कोटद्वार से संचालित ट्रेनों के बारे में जानकारी ली। पैसेंजर ट्रेन में कोच बढ़ाने पर मंथन हुआ। उन्होंने बताया कि कोटद्वार से नजीबाबाद के बीच प्रतिदिन तीन पैसेंजर ट्रेनें संचालित हो रही हैं। इसके अलावा कोटद्वार से दिल्ली के बीच श्री सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस और कोटद्वार आनंद विहार तक एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है।

सांसद की ओर से जानकारी करने पर पता चला कि 1885 में स्थापित रेलवे स्टेशन का यार्ड आज तक विकसित नहीं हो सका है। अगर यार्ड विकसित हो तो यहां से रेल सेवाओं में विकास संभव है। सांसद ने कोटद्वार से देहरादून तक ट्रेन संचालन के संबंध में स्टेशन अधीक्षक के साथ चर्चा की। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सुरक्षा और स्वच्छ सामाजिक वातावरण की दृष्टि से रेल लाइन पार रेलवे सीमा में दीवार निर्माण को आवश्यक बताया।

निर्माणाधीन भवन के निरीक्षण के दौरान यात्रियों के स्टेशन में प्रवेश से जुड़ा मुख्य हॉल प्लेटफाॅर्म पर पहुंचने वाले रास्ते से काफी हटाकर बनाए जाने और मुख्य हॉल के सामने फुट ओवरब्रिज निर्माण प्रस्तावित होने पर सांसद ने आश्चर्य जताया। उन्होंने रेल सेवाओं के विकास और आवश्यक सुधार के लिए जल्दी ही रेल मंत्री से संपर्क करने की बात कही। इस दौरान दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ऋषि कंडवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल, पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत, नगर अध्यक्ष विकासदीप मित्तल,विपिन कैंथोला, शांतनु रावत, पंकज भाटिया, मनोज पांथरी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।(साभार एजेंसी)

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *