विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरूवार को जनपद चमोली में ग्राम पंचायत हरिनगर, कफारतीर, लोदला, नलधूरा, मोपाटा, चन्द्रशिला, जौरासी, सेमडुंग्रा में शिविर आयोजित किए गए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने ग्राम पंचायत सेमडुंग्रा में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और लोगों को शिविरों का लाभ लेने की बात कही। शिविर में 175 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। वहीं उज्ज्वला योजना के 11, केसीसी के 17, पीएम किसान के 04, आयुष्मान योजना के 24 कार्ड बनाए गए। आगामी 16 दिसम्बर को तोप, किमोली, नौसरी बरमोली, सूना, दिग्वाड, चोपता, तुनेडा, कण्डवालगांव, छेकुडा, मेलमेडा, रेनपलवारा, आली, काण्डई, ल्वाह, लंगसी, ल्यारीथेना, कोठा, कुनीग्वाड, ऐरोली, कफलोडी, सुतोल व पेरी ग्राम पंचायतों में भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर लगाए जाएंगे।
